नौतन. थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलपुर बजार में बैंक से रूपये निकाल घर वापस लौट रही 16 वर्षीय किशोरी का अपरहण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.इस बावत किशोरी के पिता ने थाने में आवेदन देकर आठ लोगों को नामजद बनाया है. पुलिस को बताया कि बीते तेरह जून को किशोरी घर से पैसा निकालने मंगलपुर ग्रामीण बैंक में गई. जहां रूपया निकाल वह वापस घर लौट रही थी, तभी रास्ते में बरियारपुर निवासी जीरयोधन राम, अर्जुन राम, करन राम व नंदलाल राम ने किशोरी को रोक कर जबरन चार चक्के पर शादी की नीयत से अपहरण कर फरार हो गये. जहां किशोरी गन्ने का डेढ़ लाख रूपये नगद भी साथ ले गईं. घटना की सूचना पर किशोरी के पिता जब नामजदों के घर गये तो कुवदरी देवी, फुलमति देवी, ललिता देवी व सुगांधी देवी ने दो दिन में किशोरी को वापस करने की बात कही. दो दिन बाद जब किशोरी के पिता फिर पूछने गये तो किशोरी को वापस करने से इंकार करते हुए नामजदों ने बताया कि किशोरी का शादी जिरयोधन राम से हो गई है.अब किशोरी वापस नहीं होगी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता के आवेदन पर कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है