– लौरिया के सिसवनिया का मामला, एक दिन पहले से लापता थी किशोरी – हत्या या आत्महत्या की छानबीन में जुटी है पुलिस लौरिया (पचं) . लौरिया थाने की सिसवनिया पंचायत के बरवा शेख के बगीचे में पेड़ से लटकते किशोर-किशोरी का शव मिला है. दोनों एक ही फंदे से लटके हुए थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है. दोनों की पहचान सिसवनिया पंचायत के बरवा गांव के मंगनी सहनी के इकलौते पुत्र नीपू (16) व नगर पंचायत के ढढवा गांव के नथु महतो की पुत्री आरती (15) के रूप में हुई है. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच छानबीन की है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया गया है. प्रेम करते थे दोनों, शादी कराने का हो रहा था प्रयास ग्रामीणों ने बताया कि नीपू और आरती एक दूसरे से प्रेम करते थे. नीपू के पिता मजदूरी करने बाहर गये हैं. आरती के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. दोनों परिवारों को इस बारे में जानकारी थी. दोनों की शादी के लिए दोनों परिवारों में सकारात्मक प्रयास हो रहा था. ऐसे में अब दोनों की संदिग्ध हालत में मौत के बाद सनसनी फैल गई है. हत्या या आत्महत्या में उलझा मामला ग्रामीणों की माने तो दोनों की हत्या कर शवों को लटकाया गया है. कुछ लोग इसे प्रेमी युगल के सुसाइड करने की बात कह रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा. बता दें कि आरती शनिवार को देर शाम से लापता थी. परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. बाद में शव मिलने की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है