22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: कयासों के बीच तेजस्वी यादव ने आगे का प्लान कर दिया साफ, बोले- खुद के दम पर बनायेंगे सरकार

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब हम सरकार में थे तब बिहार में रोजगार दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए तरसना नहीं होगा.

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बगहा पहुंचकर कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद सम्मेलन के दौरान तिरुपति चीनी मिल प्रांगण में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए पर जमकर निशाना साधा. एनडीए के कार्यकर्ता मेला पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता मेला और मेरा रोजगार मेला की तुलना नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में हम खुद के दम पर सरकार बनायेंगे. हम जनता के बीच में जा रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे महागठबंधन की सरकार आने के बाद बिहार में सकारात्मक बदलाव आएगा. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ रोज पहले बिहार और यूपी के लोगों के लिए फर्जी शब्द का इस्तेमाल किया था. उनके बयान पर बीजेपी, जदयू और चिराग पासवान ने काफी नाराजगी जताई. इस मामले पर जब सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा कि आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने बिहारवासियों को गाली नहीं दी.

मेरी तुलना एनडीए से नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा की बगहा को आरजेडी की सरकार नें पुलिस जिला बनाया और राजस्व जिला बनाने की समय पर योजना बनाएंगे. वहीं एनडीए कार्यकाल में एक भी ब्लॉक तक की घोषणा नहीं होनें की बात कहते हुए उन्होंने चुटकी लिया. बता दें की एनडीए की 15 जनवरी से शुरू होने वाली कार्यकर्त्ता सम्मेलन मेला पर तंज कसते हुए तेजस्वी नें कहा की वे लोग कार्यकर्त्ता मेला लगाए और मैं रोजगार मेला लगाऊंगा. मेरे रोजगार मेला की उनसे कोई तुलना नहीं है.

इंडिया गठबंधन खत्म होने वाले बयान पर दी सफाई

तेजस्वी यादव ने अपने उस बयान पर सफाई दी, जिसमे उन्होंने इंडी अलायंस खत्म होने की बात कही थी. तेजस्वी ने कहा क‍ि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. मेरा बयान दिल्ली चुनाव के संदर्भ में था. बिहार में इंडी अलायंस पूरी तरह से कायम है और रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: राजद ने 4 बागी विधायकों के खिलाफ की एक्शन की मांग, एक विधायक बन चुकी है बीजेपी प्रवक्ता

पिछले चुनाव में कैसा रहा था परिणाम

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद राजद के नेताओं द्वारा यह कहा भी गया था कि कांग्रेस के कारण महागठबंधन सत्ता से दूर हो गया. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ी थी और तीन सीटों पर उसे सफलता मिली थी. जबकि, राजद 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसके चार उम्मीदवार विजयी हुए थे.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- ‘कोई फर्क नहीं पड़ेगा’

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel