नरकटियागंज. प्रखंड के भसुरारी पंचायत के चार वार्डों के चार अनुरक्षकों को पिछले चार साल से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय नहीं मिलने से आहत अनुरक्षकों ने अब प्रखंड प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है. पंचायत के वार्ड संख्या 4 के राबिहारी सिंह, वार्ड 5 के धनश्याम शर्मा, वार्ड 6 के लालजी राम वार्ड 13 के जनार्धन प्रसाद ने बीडीओ सूरज कुमार सिंह को पत्र देकर मानदेय दिलाने की मांग की है. बीडीओ को दिये पत्र में अनुरक्षकों ने कहा है कि उनका मानदेय भुगतान वर्ष 2021 से नहीं किया गया है जबकि वार्ड सदस्यों के खाते में मानदेय की राशि भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है