मधुबनी. स्थानीय प्रखंड के तमकुहा के युवक का सुल्तानगंज नदी में डूबने से मौत होने के चार दिन गुजर जाने के बाद भी शव बरामद नहीं हुई है. जिसको लेकर कांवरिया संघ ने सुल्तानगंज में सोमवार को रोड जाम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है. एक से दो घंटा शव खोजने की खानापूर्ति किया गया है. मृतक गोविंद गुप्ता के माता पिता समेत दर्जनों लोग शव की तलाश की प्रतीक्षा में घटनास्थल पर मौजूद हैं. स्थानीय मुखिया फारूक अंसारी ने बताया कि शुक्रवार को बस से करीब 50 लोग का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ था. वहीं शनिवार की सुबह स्नान करने के दौरान गोविंद गुप्ता डूब गया और उसकी शव अभी तक बरामद नहीं हो सकी है. दुखी परिवार शव मिलने की आस में सुल्तानगंज में मौजूद हैं. स्थानीय प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है. वहीं प. चंपारण डीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह से पीड़ित परिवार को मदद करने की गुहार लगाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है