23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आभूषण, सुहाग का जोड़ा व नगद लेकर फरार हुई होने वाली दुल्हन

शादी से दस दिनों पूर्व ही अपने प्रेमी संग फरार होने का मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बेतिया. शादी से दस दिनों पूर्व ही अपने प्रेमी संग फरार होने का मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां शादी से 10 दिन पहले दुल्हन सुहाग का जोड़ा, शादी के लिए खरीदे गए आभूषण, शादी में खर्च के लिए रखे गए ढाई लाख रुपये नकद लेकर प्रेमी के संग फरार हो गई. मामले में होने वाली दुल्हन के पिता ने घटना के एक पखवारे के बाद चनपटिया थाना में नौ लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर विक्की कुमार, राजमोहन कुमार, ज्योति कुमारी, मीरा देवी, साहेब दास, विकास दास, अशोक दास, लाल बाबू कुमार, राजा कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि लड़की के पिता ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री की शादी कालीबाग थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के युवक से तय किया था. शादी तय होने के बाद घर में उल्लास का माहौल था. शादी के लिए जोर-शोर से खरीदारी हो रही थी. कपड़े, आभूषण व अन्य सामान की खरीदारी हो गई थी. नाते रिश्तेदारों में नेवता बांटा जा चुका था. टेंट, हलवाई आदि का सट्टा हो चुका था. सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी. लड़की के पिता ने पुलिस से बताया है की शादी से करीब दिन पहले रात को उनकी पुत्री घर में सोई. अगले दिन सुबह वह घर में नहीं मिली. वह अपने साथ शादी के लिए खरीदे गए करीब तीन लाख रुपये मूल्य के कपड़े, आभूषण व शादी में उपयोग के लिए रखे गए ढाई लाख रुपये नकद लेकर चली गई थी. लड़की के पिता ने पुलिस से बताया है कि खोजबीन करने पर पता चला कि विक्की कुमार व अन्य आरोपितों ने एक राय होकर साजिश के तहत शादी की नीयत से उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel