27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी में राहगीरों और नगरवासियों की प्यास बूझा रही नगर सरकार

दोपहर के 12 बजे हैं नगर के शहीद चौक पर जाने माने पान दुकानदार अजय कुमार नगर परिषद की ओर से लगाये गये प्याउ स्टॉल से पानी पीते हैं.

नरकटियागंज . दोपहर के 12 बजे हैं नगर के शहीद चौक पर जाने माने पान दुकानदार अजय कुमार नगर परिषद की ओर से लगाये गये प्याउ स्टॉल से पानी पीते हैं. पानी पीकर बोल पड़ते हैं, धन्यवाद नगर की सरकार गर्मी में ठंढे और शुद्ध पेयजल से गले को तर करने के लिए उन्होंने सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी पार्षद बसंती देवी और नगर परिषद प्रशासन के प्रयास की सराहना की. कहा कि यहां थाना है, निंबधन कार्यालय है और स्कूल भी है, यहां पानी की खपत अधिक है. ऐसे में शहीद स्थल के पास पानी की व्यवस्था कर नगर परिषद ने सराहनीय काय किया है. यही हाल कृषि बाजर चौराहे पर बने पानी स्टॉल का रहा. यहां प्रिंस कुमार, कुंज कुमार, राजा समेत 14 बच्चे क्रिकेट मैच खेलने मथुरा जा रहे होते हैं. इसी बीच प्रिंस बोलता है कि चलो नगर परिषद ने हमलोगों के लिए पानी का स्टॉल लगाया है. डिब्बे से दो चार बोतल पानी भर कर पी लो और फिर पानी लेकर खेलने चलो. गर्मी को देखते हुए नगर परिषद की ओर से इस बार नगर के विभिन्न चौक चौराहो और प्रमुख स्थलो पर पानी का स्टॉल लगाया गया है. पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था होने से यहां आने वाले राहगीरो और नगरवासियों को पीने के पानी के लिए बहुत बड़ी राहत मिल रही है. मस्जिद चौक के विशाल कुमार, बमबम कुमार, मो. इम्तेयाज अहमद ने बताया कि यह सराहनीय कार्य है नगर परिषद ने पहली बार गर्मी को देखते हुए अच्छी व्यवस्था की है. इधर सभापति रीना देवी ने बताया कि नगर में जगह जगह प्याउ स्टॉल लगाये गए हैं. स्थायी प्याउ की मरम्मती करा दी गयी है. शिवगंज चौक स्थित प्याउ का फ्रिजर मरम्मती कराया जा रहा है. सभी नगरवासियो, व्यवसाईयों और यहा आने वाले राहगीरों को पीने के पानी की किल्लत नहीं हो, हर संभव प्रयास जारी है. नगर परिषद की ओर से नगर के बर्मा चौक, नगर परिषद कार्यालय के बाहर टेम्पू स्टैंड, कृषि बाजार चौक, शहीद चौक, आर्य समाज रोड, मस्जिद चौक, महात्मा गांधी मार्ग पुराना पेट्रोल पंप, विजय होटल, आरओबी के नीचे इलेक्ट्रानिक मार्केट और हरदिया चौक पर अस्थायी पानी स्टाल लगाया गया है. यही नहीं नगर के सभी स्थायी प्याउ जिसमें नगर के अनुमंडल अस्पताल चौक, आर्य समाज चौक, शिवगंज चौक एवं नागेंद्र तिवारी चौक, अनुमंडल परिसर के स्थायी प्याउ को चालू करा दिया गया है. इन प्याउ से लोगों को ठंढा पानी उपलब्ध हो रहा है. नगरवियों को पानी सही तरीके से उपलब्ध हो रहा है कि नहीं, इसके लिए उपसभापति पूनम देवी और नगर के पार्षद भी व्यवस्था में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel