बेतिया. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर निगम की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर के मोहर्रम चौक से समाहरणालय चौक होते हुए स्टेशन चौक तक सड़क किनारे व नाला से अतिक्रमण हटाया गया. निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी से सड़क व नाले को अतिक्रमित कर बनाए गए करीब पांच दर्जन दुकाने, झोपड़ी, पान की गुमटी, ठेला, दुकानों के शेड आदि को हटा दिया. कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. इस दौरान निगम के कर्मियों ने सड़क पर फैलाए गए दुकानदारों के सामान को भी जब्त कर लिया. पांच हजार रुपये जुर्माना की वसूल की गई है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बड़े संख्या में पुलिस जवान और नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मी मोहर्रम चौक पहुंचे और यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. जेसीबी से सड़क किनारे रखे गए सामान को हटाया जाने लगा. कार्रवाई होते देख कई लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया. जबकि दुकानदार सड़क पर फैले समान समेटने लगे. अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई. निगम के कर्मियों ने सड़क व नाला को अतिक्रमण कर निकाले गए दुकानों के शेड आदि को तोड़ना शुरू कर दिया. नगर निगम के कर्मचारियों ने न्यायालय गेट के सामने सड़क की जमीन पर फैलाकर बेचे जा रहे गद्दे, कुर्सी, टेबल, कंबल आदि सामग्रियों को जब्त कर लिया. आधा ट्रेलर बालू भी जब्त किया गया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान दो टेलर सामग्री जब्त की गई है. नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि नगर के विभिन्न इलाकों के सड़क व नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी. विदित हो कि गत गुरुवार को आलोक भारती चौक से स्टेडियम, शीतला माई स्थान, रमना गेट व सत्यनारायण पेट्रोल पंप से सोवाबाबू चौक तक गरीब 150 अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई थी. सड़क की जमीन व नाले से अतिक्रमण हटाया गया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी मो. अशफाक अहमद, अर्पित राय, जुलुम साह, कर संग्राहक नूर अलम समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है