25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबके सहयोग व समन्वय से आगे बढ़ाएंगे जिले की शिक्षा व्यवस्था: डीइओ

नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया.

बेतिया. नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया. अब तक प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रहे मनीष कुमार सिंह से प्रभार ग्रहण किया. इसी के साथ बीते छह माह से प्रभार में चल रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी पद को स्थाई डीइओ की सेवा मिल गई. पदभार ग्रहण करने के साथ ही नवपदस्थापित डीइओ रवींद्र कुमार ने कहा कि सबके सहयोग व समन्वय से जिले की शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाएगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था प्रभावी बनाए रखने के साथ जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं का समाधान करने को प्राथमिकता के साथ समय पर वेतन भुगतान किया जाता रहेगा. इसके पूर्व प्रभारी डीईओ मनीष कुमार सिंह ने नवागत डीईओ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.उन्होंने कहा कि प्रभारी डीईओ के रूप में यहां के कर्मियों व सहयोगियों का बहुत सहयोग मिला है. इसके लिए वे सबके आभारी हैं. मौके पर डीपीओ कुणाल गौरव, गार्गी कुमारी, सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.प्रभार के आदान-प्रदान के उपरांत निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह व डीपीओ पीएम पोषण योजना कुणाल गौरव का विदाई समारोह आयोजित हुआ. शिक्षा भवन सभागार में आयोजित समारोह में कार्यालय कर्मियों ने दोनों अधिकारियों को विदाई दी.वहीं नव पदस्थापित डीईओ का स्वागत अभिनंदन किया. गौरतलब हो कि रोहतास में डीपीओ पीएम पोषण योजना रहे रविन्द्र कुमार पश्चिम चंपारण के डीईओ बनाए गए हैं.वहीं यहां के प्रभारी डीईओ मनीष कुमार सिंह का तबादला सीतामढ़ी में डीपीओ पद पर हुआ है. जबकि डीपीओ पीएम पोषण योजना कुणाल गौरव मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाए गए हैं. ——————- शिक्षकों ने पुराने को दी विदाई, नये का किया स्वागत जिला शिक्षा कार्यालय में नवागत जिला शिक्षा पदाधिकारी के योगदान व निवर्तमान डीइओ डीपीओ के विदाई समारोह में शामिल होने बड़ी संख्या में शिक्षक नेता कार्यालय पहुंचें. नवागत डीइओ को अपना चेहरा दिखाने की बेताबी में शिक्षक नेता दोपहर तीन बजे से ही शिक्षा कार्यालय पहुंचने शुरू हो गए. चार बजते बजते कार्यालय परिसर में अच्छी खासी संख्या में शिक्षक नेताओं की भीड़ जमा हो गई. जबकि स्कूलों में छुट्टी का समय चार बजे है और छुट्टी के समय भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होती है.ऐसे में समय से पहले इतने शिक्षक कैसे शिक्षा कार्यालय पहुंचे यह जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel