बेतिया. मैनाटांड़ के मधुरी गांव निवासी दारोगा महतो की पत्नी आशा देवी (20) की हत्या दहेज के लिए ससुराल वालों ने कर दी है. घटना शनिवार की सुबह की है. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आशा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंची आशा देवी की चाची बलथर निवासी मैना देवी ने बताया कि आशा की शादी वर्ष 2023 में दारोगा महतो से हुई थी. उसे एक नौ माह का बेटा है. शादी के बाद से ससुराल वाले एक लाख रुपये दहेज को लेकर आशा को प्रताड़ित करते थे. आशा के पिता महेन्द्र महतो की मृत्यु हो चुकी है. शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि आशा की हत्या उसके भसुर भगवान महतो, दयादिन सीमा देवी, ननद मालती देवी तथा नंदोई दशरथ महतो कर दी है. सूचना मिलने पर परिजन गांव में पहुंचे तो देखा कि आशा का शव पुआल पर रखा हुआ था. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे. उसके पति दूसरे राज्य में कमाने गए हुए है. उसके बाद घटना की सूचना मैनाटांड़ पुलिस को दी गयी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रविवार की सुबह जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है