22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना लक्ष्य : विधायक

जदयू कर्पूरी सभागार बगहा में जिला अध्यक्ष भीष्म साहनी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

ईमानदारी पूर्वक काम करेगा.उसे उस पद पर रखा जाएगा .जो काम नहीं करेगा उसके जगह पर दूसरे साथी को मौका मिलेगा : भीष्म साहनी

बगहा.

जदयू कर्पूरी सभागार बगहा में जिला अध्यक्ष भीष्म साहनी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए. इसमें विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने कहा हम लोग मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार के सिपाही हैं. उन्हीं के दिशा निर्देश पर काम कर रहे हैं. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी साथी कमर कस लें. ज्यादा से ज्यादा सीट निकलें. मुख्यमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. एमएलसी भीष्म साहनी ने कहा कि नीतीश कुमार के हम सभी सच्चे सिपाही हैं. जो ईमानदारी पूर्वक साथी काम करेगा, उसे उस पद पर रखा जाएगा .जो काम नहीं करेगा उसकी जगह पर दूसरे साथी को मौका मिलेगा. आने वाला चुनाव में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है. जिला प्रभारी भरत पटेल ने कहा सभी प्रकोष्ठ सभी प्रखंड अध्यक्ष जिला के कार्यकारिणी सदस्य अपने कमेटी को मजबूती के साथ काम करना सुनिश्चित करें. कमेटी मजबूत रहेगी, तब हम मजबूत रहेंगे. पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह ने कहा अब मेहनत करने का समय आ गया है. चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें का काम करेंगे. बैठक में लौरिया विधान सभा प्रभारी विजय पांडेय, सुरेन्द्र बैठा,ओम प्रकाश शाही, अब्दुल गफ्फार, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह, युवा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, सुरेश प्रसाद मुकेश कुशवाहा रामचंद्र काजी, जुगनू आलम मुन्ना सिंह, संजय मिश्रा,रविन्द्र पटेल, जीतन जायसवाल, सिंगल दीप गद्दी, दूधनाथ कुशवाहा, रंजन यादव, रत्नेश पांडेय, संदीप तिवारी, शैलेश कुमार, अशोक यादव,मो. निजाम अंसारी समेत सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष समेत जदयू के साथी इस बैठक में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel