Bettiha : योगापट्टी . मच्छरगांवा नगर पंचायत के करखाना टोला गांव में नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की घटना घटी है. इस बाबत मृत गुंजा देवी पति किशन साह की माता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा मिश्र टोला गांव निवासी माधुरी देवी ने योगापट्टी थाने में आवेदन सौंपा है. इसमें नवविवाहिता के पति किशन यादव, ससुर फिरंगी यादव, सास, गोतनी पर उसकी बेटी गुंजा देवी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिये जाने का आरोप लगाया गया है. आगे उसने बताया है कि वह अपनी बेटी गुंजा कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जोगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा नगर पंचायत के करखाना टोला गांव निवासी फिरंगी यादव का पुत्र किशन यादव के साथ पिछले साल जून महीने में किया था. उसकी पुत्री अपने ससुराल में हंसी खुशी से रह रही थी. इसी दौरान उसके दामाद किशन यादव के द्वारा दस दिन पहले फोन कर बोला गया कि उसकी बेटी घर से कही बाहर निकल गई है. हम लोग खोजबीन कर रहे हैं. उसके बाद 24 अप्रैल को दामाद से फोन कर पूछा गया कि उसकी बेटी कहां है तो दामाद ने बोला कि आपकी बेटी मर गई है. जिसका वे लोग श्राद्ध कर्म कर गया घाट में कर दिए हैं. उसके बाद वह अपनी बेटी के घर मच्छरगावां पहुंची और खुद भी खोजबीन और पता किया. गांव में पता चला कि उसकी बेटी गुंजा देवी को उसके पति किशन यादव, दामाद के भाई उपेंद्र यादव, सास, गोतनी, ससुर सभी ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर लाश को कहीं पर जला दिया गया है. इस बावत योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है