भितहा. बंदर के आतंक से ग्रामीण सहित स्कूली बच्चे दहशत में हैं. प्रखंड अंतर्गत हथुअहवा पंचायत के जमुनिया में एक बंदर आतंक मचा चुका है. करीब आधा दर्जन लोगों को इस समय तक बंदर काट चुका है. जमुनिया निवासी बलिस्टर यादव का पुत्र निकेश यादव, आजम खान का पुत्र फैयाज खान, मुन्नर यादव का पुत्र वीरेंद्र यादव, रामायण यादव का पुत्र मुलायम यादव, कमल यादव का पुत्र अनिल यादव, रामदेव यादव का पुत्र शंभू यादव आदि लोगों को उक्त बंदर द्वारा काटा गया है. जिनकी उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भितहा में कराया गया है. वहीं प्राथमिक विद्यालय जमुनिया के प्रधानाचार्य विनोद यादव ने बताया कि तीन चार रोज से बंदर विद्यालय के इर्द-गिर्द डेरा जमाया हुआ है. जिससे बच्चे विद्यालय आने से कतरा रहे हैं. जिससे बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. वही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय टाइगर टेकर लालसा यादव को दी गयी. जिसमें टाइगर टेकर द्वारा पिंजरा लगाया गया है. समाचार प्रेषण तक बंदर पकड़ में नहीं आया था. इसकी सूचना डीएफओ बेतिया को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है