बेतिया. मॉनसून की तेज बरसात का दौर शुरू होना अभी बाकी है. बावजूद इसके बीते तीन दिन में गर्मी और उमस घटी है. रह रह कर तेज धूप के बावजूद आसमान में उमड़ते बादल लोगों को बेचैनी से आराम देने लगे हैं. जिसके प्रभाव से नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जिला मुख्यालय के बारी टोला ग्रिड से होती रही बिजली आपूर्ति की खपत करीब 10 मेगावॉट तक घट गई है. ग्रिड डिविजन के सहायक अभियंता अंकित कुमार बताते हैं कि महज दो दिन पूर्व अर्थात 17 जून से पहले पीक आवर में शाम छह बजे से रात दस बजे तक में 80 से 85 मेगावॉट तक खपत पहुंच जाती थी.जबकि 17 और 18 जून को उसी पीक आवर में बिजली की खपत 70 से 75 मेगावॉट तक ही पहुंच पाई है.सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि वही दिन में भी पहले की खपत 65 से 70 मेगावॉट तक हो जाती थी. अब दिन में भी 60 से 65 मेगावॉट बिजली की खपत हो रही है.इसके साथ ही सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि वैसे मुख्यालय से ऑन डिमांड बिजली की आपूर्ति में कोई कटौती नहीं होने से बारी टोला ग्रिड से सभी पीएसएस को ऑन डिमांड बिजली आपूर्ति दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है