बेतिया. इमाम हुसैन की याद में मनाये जाने वाले गम के दिन मुहर्रम की जुलूस से पूर्व नगर के इंदिरा चौक नया टोला स्थित सैयद मेंहदी हुसैन इमामबाड़े में मजलिस जिक्र शहीदाने कर्बला का आयोजन किया गया. जिसको बेतिया शिया मस्जिद के इमाम ए जुमा हजरत मौलाना सैयद मंत्सा अली ने संबोधित करते हुए कहा के आज आशूर का दिन है और हमें शपथ लेना चाहिए कि हम हर दौर के यजीद का मुकाबला करेंगे. जो भी यजीदी फितरत का होगा वह इंसानियत का दुश्मन होगा. इस्लाम में आतंकवाद का कोई जगह नहीं है, उसी तरह यह यजीदी फितरत और यजीदी सोच रखने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. यजीद का काम था लोगों में तोड़-फोड़ पैदा करना और इस्लाम तथा इस्लाम को मानने वालों को बदनाम करना. लेकिन जो हक और सच पर रहता है, जमाना ने देखा कि यजीद खुद बदनाम हो गया मगर इस्लाम को बदनाम ना कर सका. आज हर मुसलमान को चाहिए कि सच्चे और झूठों की पहचान करें. यही कर्बला का मानना है. मजलिस के बाद अलम का मातमी जुलूस निकाला गया. जिसमें इंदिरा चौक नया टोला से करबला तक इमाम हुसैन की याद में नंगे पांव और सीना पीटते हुए सिया मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे. जुलूस में पूरे रास्ते सभी बच्चें बूढ़े हाय हुसैन, प्यासा हुसैन की अदाओं से गूंज उठा. इस मौके पर जहीर हुसैन, शब्बीर हुसैन, अजीज हुसैन, आबिद हुसैन, शाहिद हुसैन, आशिफ, अमन, भोलू, समर, यासिर सहित भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहें. ——————– प्रखंडों में सौहार्दपूर्ण माहौल में निकला ताजिया जूलूस. नौतन/चनपटिया/मझौलिया. प्रशासनिक चौकसी के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में ताजिया जूलूस रविवार को विभिन्न गांवों से निकाली गई. नौतन के खड्डा बंगला टोला, शेखटोली, पश्चिमी नौतन, डबरिया,मंगलपुर, जगदीशपुर, झखरा, वरदाहा, आदि स्थानों पर आकर्षक जूलूस ईदगाहो तक पहुंचीं. जूलूस को ईदगाहो तक पहुंचाने में समाजसेवी और पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. मझौलिया में दरोगा अंकित एवं अन्य क्षेत्रों मनिंद्र कुमार सिंह, बिहारी प्रसाद, निराला अरुण कुमार, अनंत कुमार, मुकेश कुमार सुरक्षा गार्ड पुलिस बल के साथ अलर्ट रहे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में हिंदू तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कौमी एकता का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है. लौरिया में मोहर्रम में विभिन्न अखाड़ों द्वारा अपना करतब दिखाए गए. लौरिया के थाना कैंपस, सिसवनिया पंचायत का कटैया बजार और देवराज के जोगीया में मेला लगा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है