बगहा. वाल्मीकिनगर सांसद सुनिल कुमार ने एक साल का गिनाया. अपने क्षेत्र की विकास कार्य जिसमें महत्वपूर्ण कार्य में मनुआपुल-रतवल-रजवटिया मार्ग का विस्तार गंडक के किनारे बगहा शहर हो कर मंगलपुर तक करते हुए इस बांध निर्माण, दिव्यांगों को अनुमंडल स्तर पर लगभग 300 टार्ड साइकिल तथा 200 अन्य उपकरण का वितरण, मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री राहत कोष से लगभग 500 क्षेत्र के मरीजों अनुदान राशि दिलाने, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि, गंडक नदी में भैंसा लोटन से हाजीपुर तक कार्य एवं यात्रियों आवाजाही हेतु जलयान का परिचालन, वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट के निर्माण और शीघ्र परिचालन ,राष्ट्रीय उच्च पथ सं0 727 के बीच किमी 104.20 से 110 यूपी बोर्ड तक के वन क्षेत्रो में सड़क निर्माण मदनपुर माता मंदिर का प्रसाद योजना में शामिल करने,रामनगर मंगुराहा क्षेत्र में स्थित सोमेश्वर पहाड़ पर रोपवे या केबल कार की स्वीकृति देने के लिए पर्यटक विभाग, गन्ना, गेहूं ,केला, आम, एवं मक्का आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने,देश के 100 शहरों में कलस्टर के रूप में 12 औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना में बगहा के रतवल नैनहा को शामिल करने, बगहा के रतवल में 1700 एकड़ सरकारी जमीन पर टेक्सटाइल पार्क को विकसित करने, बिहार उत्तर प्रदेश सीमा पर पकड़ी हवा नाला पुल से आगे जटहा से नेबुआ मुख्य सड़क तक जाने वाली पक्की सड़क के निर्माण,लोकसभा क्षेत्र में तिरंगा नरकटियागंज, बगहा, बाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन ,बगहा रेलवे स्टेशन परिसर फलैग लगवाने के लिए पत्राचार किया गया है.प्रखंड बगहा 01 के इंग्लिशिया चौक, भितहा, ठकराहा सहित गंडक पर के विभिन्न क्षेत्रों के गन्ना किसानों को सुविधानुसार उत्तर प्रदेश सेवरही चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने का आदेश के संबंध में पत्राचार,चीनी मिलों द्वारा नदियों में छोड़े गए गंदे विषैले एवं रसायन युक्त पानी से हो रहे प्रदूषण से जलीय जीवों और जन जीवन पर उत्पन्न संकट,वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट को विकसित करने,वाल्मीकि नगर त्रिवेणी के मौनी अमावस्या नहान के मेले को राजकीय मेला का दर्जा,बगहा अस्पताल में चिकित्सकों के पदस्थापना ,बगहा शहर में खेल विकास के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निमार्ण, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 पर बगहा रेलवे स्टेशन के नजदीक बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज में विलंब और खराब गुणवत्ता,भारतीय विमान पतन प्राधिकरण वाल्मीकि नगर से छोटी हवाई जहाज चलाने की स्वीकृति,बगहा व नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध है डायलिसिस मशीन लगाने के लिए नरकटियागंज व बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ,आकाशवाणी पटना से भोजपुरी भाषा में प्रादेशिक समाचार प्रसारित करने, बगहा, रामनगर में जिला परिषद की भूमि पर स्थित पर अतिथि गृह के जीर्णोद्धार एवं विकास,भारत नेपाल पर सुस्ता क्षेत्र का स्थायी रूप से सीमांकन कराने,आम एवं मक्का आधारित खाद्य प्रसंस्करण,वाल्मीकि नगर क्षेत्र में गन्ना, धान, गेहूं, आलू केला.उद्योग इकाई लगाने, बाल्मीकि नगर गोल चौक पर महर्षि वाल्मीकि व लव कुश की प्रतिमा स्थापित करने,बगहा 02 प्रखंड अंतर्गत सेमरा रेफरल अस्पताल व्यवस्थित तरीके से संचालित करने,रामनगर प्रखंड में मंगुराहा क्षेत्र में स्थित सोमेश्वर पहाड़ पर रोपवे या केबल कार की स्वीकृति, प्रखंड बगहा 02 अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय पटखौली में मिट्टी भराई और चहारदीवारी निर्माण, रामनगर प्रखंड में मंगुराहा क्षेत्र में स्थित सोमेश्वर धाम को माता वैष्णो देवी के तर्ज पर विकसित करने, बगहा बस स्टैंड निर्माण,नरकटियागंज तथा बगहा स्थित पोस्ट ऑफिस का नया बिल्डिंग निर्माण कार्य सभी मामले में पत्राचार किया गया है.इस मौके पर राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह,जितेंद्र कुशवाहा,कयूम अंसारी आदि शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है