मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-मधुबनी मुख्य मार्ग के गोबरहिया मोड़ पर एक घोटा से गोवंशों को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार धनहा थाना पुलिस को सूचना मिली कि घर में उत्तर प्रदेश और बिहार से खरीद कर लाये गये 22 गोवंश है. जिसको घेरा बना रखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दहवा गांव के गोबरहिया मोड के आगे छापेमारी की पुलिस टीम वहां पहुंची और आगे का दरवाजा खोलकर जब अंदर गयी तो गोवंश की स्थिति को देखकर हैरान रह गयी. पुलिस टीम ने देखा कि घर के अंदर गोवंश पड़े हुए हैं और वहीं आगे मिट्टी का टीला बनाया गया है. जिस पर गोवंशों को पिकअप में लादा जाता है. प्रभारी थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि इस धंधे में संलिप्त कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है