हरनाटांड़. बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने सोमवार की सुबह मदनपुर मोड पर पहुंचकर वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थानाध्यक्ष स्वयं वाहन जांच करते नजर आए और यात्रियों से यातायात नियम के पालन हेतु जागरूक करते नजर आये. थानाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम को वाहन जांच को लेकर निर्देशित किया. साथ ही यूपी की तरफ से आ रहे वाहनों की विशेष जांच करने का निर्देश दिया. ताकि शराबियों व शराब तस्करी के फिराक में जुटे तस्करों पर नकेल कसी जा सके. पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में सभी को गिरफ्त में लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धनरपा गांव निवासी जितेंद्र साह, रामजी साह, बरवा-बंजरिया निवासी अशोक नट, हीरा राम, श्याम सुंदर राम और मुन्ना राम के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है