23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़े विरोध पर बैरंग लौटी अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम, महिलाएं हो गयीं आगे

नगर निगम के वार्ड चार स्थित हनुमंतनगर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

बेतिया. नगर निगम के वार्ड चार स्थित हनुमंतनगर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जैसे ही जेसीबी के जरिये निगम कर्मियों ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया, इस बीच लोग इसका विरोध करने लगे. खासकर मोहल्ले की महिलाएं निगम की टीम सामने आ डटी और अतिक्रमण हटा रहे जेसीबी के सामने बैठ गईं. पुलिस बल की कमी की वजह से नगर निगम की टीम चाह कर भी अतिक्रमण नहीं हटा सकी. अंतत: निगम की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा. हालांकि निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को दो दिन का मोहलत दिया है. हिदायत दी गयी है कि खुद से दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाने पर इसे जबरन हटाया जाएगा. बताया जाता है कि उत्तरवारी पोखरा के समीप हनुमंतनगर में नगर निगम द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाना है. लेकिन इस सड़क पर अतिक्रमण के कारण कार्य शुरु नहीं हो पा रहा है. करीब दो माह पूर्व नगर निगम द्वारा 15 अतिक्रमणकारियों को चिंहित किया गया था. अतिक्रमण हटाने के लिए उन्हें नोटिस भी दिया गया है, लेकिन नोटिस के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद मंगलवार को नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची. जैसे ही घर पर जेसीबी चला वहां की महिलाएं इसका विरोध करने लगीं. वे जेसीबी सामने आकर बैठ गई. जिसके बाद टीम इसकी सूचना कालीबाग थाना को दी. सूचना पर कालीबाग पुलिस दलबल के साथ पहुंची. काफी मान मनौबल के बाद भी महिलाएं टस से मस नहीं हुई. तब निगम के पदाधिकारियों ने हालात की नजाकत देख अतिक्रमणकारियों को दो दिन का वक्त दिया और वापस लौट गए.

————————

कोट..

नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने हनुमंतनगर गई थी. जहां से कुछ अतिक्रमण हटाया गया. वहां लोगों ने इसका विरोध किया. पुलिस बल कम होने के कारण पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. उनको खुद से हटाने को दो दिन का समय दिया गया है, इसके बाद शीघ्र अतिक्रमण हटा दिया जाएगा.

लक्ष्मण तिवारी, नगर आयुक्त, बेतिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel