22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भद्दी-भद्दी गाली गलौज मामले में पीड़ितों ने साइबर थाना में की शिकायत

सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से गाली गलौज करने का एक मामला प्रकाश में आया है.

बगहा. सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से गाली गलौज करने का एक मामला प्रकाश में आया है. जिसमें पीड़ितों ने कार्रवाई को लेकर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ितों ने बताया कि ””””नीलम वर्मा”””” नाम की एक फर्जी सोशल मीडिया आईडी के माध्यम से एक दर्जन से अधिक स्थानीय नागरिकों व पुलिस कर्मियों को खुलेआम भद्दी-भद्दी गालियां और अभद्र टिप्पणियां की गयी है. हैरानी की बात यह है कि इस आईडी से एसआई, जमादार हुसैन की तस्वीर भी लगाकर भद्दी-भद्दी गाली दी गयी है. जिससे न केवल बदनाम करने की साजिश रची गयी, बल्कि पुलिस की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई गयी. पीड़ितों में शिक्षक अमरेंद्र पांडेय, दुकानदार मुन्ना गुप्ता और सुनील कुशवाहा, कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील यादव और विशाल सिंह समेत अन्य स्थानीय लोग शामिल हैं. सभी ने साइबर थाना से शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन अभी तक पुलिस या साइबर सेल की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया को गाली-गलौज और मानहानि का अड्डा बना दिया गया है. जिससे समाज में तनाव का माहौल पैदा हो रहा है. पीड़ितों की मांग है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस बाबत साइबर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि लोगों ने फोन पर शिकायत किया है. लिखित शिकायत के लिए बोला गया है. जैसे ही लिखी शिकायत मिलता है मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel