रामनगर. मेघवल-मठिया पंचायत का मठिया गांव में जहां गांव के एकनुद्दीन अंसारी के बगीचा से कुछ देर पहले बेशुमार गर्मी के बाद बारिश आते ही चारों तरफ खुशी का रंग दिखने लगा. इसी बीच में आसमानी बिजली (ठनका) गिरने की तेज आवाज सुनाई दी. फिर जिस बगीचे से हंसते खेलते बच्चों और युवकों की शरारती आवाजें सुनाई दे रही थी. वहां से अचानक रोने बिलखने की करुण ध्वनि से लोग दहल उठे. वहां पांच की संख्या में मौजूद युवाओं और किशोरों पर ठनका गिर गया. नतीजा दो किशोर वही गिरकर बेसुध हो गए. वही तीन गिरकर तड़पने लगे. आनन-फानन में उन्हें रामनगर पीएचसी में ले जाने पर अशफाक अंसारी और शहाबुद्दीन अंसारी को मृत बताया गया. मौत की सूचना पाकर मृतक शहाबुद्दीन की मां फतीजा खातून दहाड़ मारकर रोने लगी. अपने कलेजे के टूकड़े को गोद में लेकर बार-बार बेहोश होती रही. ऐसा ही हाल अशफाक अहमद के ननिहाल के घर का रहा. सैकड़ों की संख्या में घर पर पहुंचे लोगों के बीच नाना और मृतक के मामा का रो रोकर बुरा हाल रहा. मौत की सूचना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. अधिकांश लोग इसी घटना को लेकर चर्चा करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है