नौतन. थाना क्षेत्र के सोफवा टोला गांव में विगत मार्च महिने में घर से गायब महिला को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से एक कमरे से सब इंस्पेक्टर सह प्रेमी लालबहादुर पासवान के साथ बरामदगी के बाद मामला उलझता नजर आ रहा है. पीड़ित पति पृथ्वी लाल कुमार व दर्जनों ग्रामीणों की मानें तो सब इंस्पेक्टर पहले बेतिया में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत था. जहां उसके घर काम करने आती एक महिला के संपर्क से उसे प्रेमिका पूनम भारती से संपर्क हुआ था. जहां सब इंस्पेक्टर की रजामंदी से वह घर व पति तथा तीन बच्चों को छोड़ एसआई के साथ चली गई. पीड़ित पति व ग्रामीणों की मानें तो एसआई मुजफ्फरपुर में महिला के साथ रहता था तथा जब डयूटी पर जाता था तो रूम के अंदर महिला को बंद करके जाता था. इधर मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा मंझार टोला फुलवारी निवासी महिला के पिता द्वारा नौतन थाने में अपनी विवाहिता पुत्री की हत्या कर शव गायब करने के मामले में पति पृथ्वीलाल लाल कुमार समेत अन्य को नामजद बनाते हुए विगत मार्च माह में कांड अंकित कराया गया था. जहां मामले में पुलिस ने अपना अनुसंधान जारी रखते हुए महिला व उसके एसआई प्रेमी को एक कमरे से एक साथ बरामद किया. जहां मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को महिला को अल्पावास गृह में भेज दिया गया. जबकि एसआई को थाने में ही खुला घुमने दिया गया. पीड़ित पति व ग्रामीणों ने बताया कि अब महिला गांव में नहीं आ सकती है. इससे पूरे गांव का माहौल खराब हो जाएगा. इसके लिए सैकड़ों ग्रामीण वरीय अधिकारी से मिलकर इस मामले में उचित न्याय की मांग कर दोषी एसआई पर कार्रवाई की मांग के लिए गुहार लगा रहे हैं. वहीं विवाहिता के पति पृथ्वी लाल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घर से गहने व रूपये लेकर घर छोड़ फरार हो गईं थीं. जहां विवाहिता के पिता ने गलत केस कर फंसाने की कोशिश की गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने कहा कि विवाहिता व उसके प्रेमी को चार माह बाद बरामद कर लिया गया है. विवाहिता के पिता को सूचना दी गयी है, लेकिन अब तक वह थाने में नहीं पहुंच पाये है. पुलिस महिला का ब्यान व उसके प्रेमी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है