22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता व पहली पत्नी ने मिलकर 29 वर्षीय युवक को मारने की नियत से कराया विषपान, स्थिति नाजुक अस्पताल में भर्ती

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे एक 29 वर्षीय युवक चंदन कुमार को उसके ही पिता व पहली पत्नी ने मिलकर कथित रूप से जहर पिलाने का मामला सामने आया है.

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे एक 29 वर्षीय युवक चंदन कुमार को उसके ही पिता व पहली पत्नी ने मिलकर कथित रूप से जहर पिलाने का मामला सामने आया है. हालांकि जब युवक की गंभीर स्थिति देख सूचना मिलते ही दूसरी पत्नी ने आनन -फानन में युवक का इलाज के लिए पीएचसी हरनाटांड़ में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया. जहां युवक का इलाज किया गया और युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है. खेत पर बुलाया, दोनों ने मिलकर उसे जबरन कीटनाशक जहर पिला दिया

इस बाबत पीड़ित चंदन ने बताया कि उसके पिता लुटावन महतो ने उसे शाम करीब पांच बजे गांव के समीप खेत में बुलाया था.जब वह वहां पहुंचा तो वहां पहली पत्नी अनीता कुमारी भी मौजूद थी. इस दौरान दोनों ने मिलकर उसे जबरन कीटनाशक जहर पिला दिया.जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और तबियत बिगड़ते देख युवक ने अपनी दूसरी पत्नी 24 वर्षीय विमला कुमारी को मोबाइल फोन कर घटना की जानकारी दी.

दूसरी पत्नी ने स्कूटी बाइक से पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलते ही विमला आनन-फानन मौके पर पहुंची और स्कूटी बाइक से चंदन को पीएचसी लेकर पहुंची. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया. हालांकि रेफर के बावजूद चंदन अभी भी अनुमंडलीय अस्पताल में ही भर्ती है.

पिता और पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी को जान से मारने की दी धमकी

पीड़ित ने बताया की उसके पिता और पहली पत्नी द्वारा दूसरी पत्नी को जान से मारने की भी धमकी दी गई है. वहीं चंदन ने बताया कि अनीता से पहले उसकी शादी हुई थी.जो कुछ वर्ष पहले मुझको छोड़ दिया था . इसके बाद मैंने दूसरी शादी विमला से की दोनों पत्नियों से दो-दो बच्चे भी हैं.अनिता द्वारा बाद में दूसरी पत्नी पर चंदन को छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा. लेकिन दोनों एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं थे. इस बाबत चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि युवक को कीटनाशक दवा पिलाने का प्रतीत हो रहा है. इसका असर तीन दिनों तक रह सकता है. युवक की हालत को देखते हुए उसे जीएमसीएच रेफर किया गया है. वह घटना के बाद पिता लुटवन महतो और पहली पत्नी अनीता कुमारी फरार हैं.

बोले थानाध्यक्ष

इस बाबत लौकरिया थाना अध्यक्ष अमन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है . आवेदन मिलने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel