मैनाटांड़. थाना क्षेत्र में एक इंटर की छात्रा की संदिग्ध स्थिति मे मौत हो गई. मौत के बाद परिजन सड़क पर शव को रखकर हंगामा करते हुए न्याय की मांग करने लगे. परिजनों का आरोप है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दिया गया है. वहीं आक्रोशित परिजनों को जमकर हंगामा करते देख चार थाना के पुलिस बल पहुंचे और समझा बुझाकर किसी तरह आक्रोशित लोगो को शांत कराया. मृतक लड़की के पिता ने बताया कि जब वह कल कंप्यूटर क्लास में सर्टिफिकेट निकालने गयी थी तो सलवार समीज में थी और जब मैं अस्पताल में गया तो नाईटी पहने हुई थी. मौके इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष राणा प्रसाद,इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार, पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी, भंगहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद, दारोगा अमित पाल, दरोगा राजश्री, दरोगा रंजीत राम, दरोगा अखिलेश्वर ठाकुर जमादार जितेश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है