26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया जमकर हंगामा

थाना क्षेत्र के हरीपकड़ी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत प्रसूता की शनिवार को मौत होने पर परिजन भड़क उठे.

मझौलिया. थाना क्षेत्र के हरीपकड़ी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत प्रसूता की शनिवार को मौत होने पर परिजन भड़क उठे. डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सभी ने हंगामा शुरू कर दिया. सभी मामले में दोषी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर हंगामा खत्म कराया. हालांकि बाद में स्थानीय सरपंच समेत अन्य की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर मामले को रफा दफा कर दिया. जानकारी के अनुसार, नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी जीवन साह की 37 पत्नी रानी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि शनिवार की सुबह डॉक्टर के द्वारा जवाब दिया कि आप लोग गर्भवती रानी देवी को बेतिया ले जाइए. हालांकि बेतिया जाने के क्रम में रानी देवी की मौत हो गई. आक्रोशित परिजन शव को लेकर निजी क्लीनिक पर आ पहुंचे और गेट पर शव रखकर चीख पुकार मचाते हुए जमकर बवाल करने लगे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचकर मामला को नियंत्रित किए. बाद में स्थानीय सरपंच मुहम्मदीन अंसारी, पंचायत सचिव अमलेश तिवारी, पूर्व मुखिया सुरेंद्र पाल एवं प्रबुद्ध लोगों द्वारा दोनों पक्षों की रजामंदी से आपसी समझौता के कारण मामले को रफा दफा कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel