वाल्मीकिनगर. एसएसबी 21वीं वाहिनी रमपुरवा सीमा चौकी कैंप में शुक्रवार की सुबह धनहिया रेता के रोहुआ छंनाला से निकल कर एक लगभग 12 फीट का मगरमच्छ जा पहुंचा.जिसे देख एसएसबी के जवानों में हड़कंप मच गई. एसएसबी के जवानों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन कार्यालय को दी. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनपाल साधु दास ने वनकर्मियों की टीम को घटना स्थल पर भेजा. वन कर्मियों की टीम में शशि रंजन कुमार,शंकर यादव, मणि भूषण कुमार आदि कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सफल रेस्क्यू कर धनहिया रेता से सटे गंडक नदी में छोड़ दिया. इस बाबत वनपाल साधु दास ने बताया कि धनहिया रेता के रोहुआ नाला से निकल कर एक लगभग 12 फुट लंबा मगरमच्छ रमपुरवा एसएसबी कैंप में जा पहुंचा था.जिसका सफल रेस्क्यू कर धनहिया रेता के समीप गंडक नदी में दिया गया है.साथ ही लोगों से अपील किया गया है,कि किसी भी तरह के वन्य जीव को देखें तो उसके साथ छेड़़छाड़ न करें. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें. तथा सजग एवं सतर्क रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है