वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों की निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के ई टाइप गंडक कॉलोनी निवासी व शिक्षक हरिनारायण प्रसाद के घर के परिसर में वन क्षेत्र से निकल कर एक अजगर सांप जा घुसा. जिसे देखकर घर वालों में अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गयी सूचना पर पहुंच स्नेक कैचरों की टीम घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप का सफल रेस्क्यू कर वीटीआर के जटाशंकर के जंगल में छोड़ दिया. इस बाबत रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि ई टाइप गंडक कॉलोनी से करीब 9 फुट लंबा एक अजगर सांप का रेस्क्यू कर जटाशंकर के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. साथ ही बताया कि अगर किसी भी प्रकार का जंगली जानवर दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ न करें. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें. सजग और सतर्क रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है