24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहर्रम व महावीर झंडा रात्रि जुलूस पर रहेगी प्रतिबंध, होगी कार्रवाई: एसडीएम

मोहर्रम एवं महामारी झंडा पर्व को स्वच्छ वातावरण के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके.

बगहा. मोहर्रम एवं महामारी झंडा पर्व को स्वच्छ वातावरण के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके. जिसको लेकर एसडीएम गौरव कुमार ने बुधवार को पुलिस पदाधिकारी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल सभागार भवन में शांति समिति की बैठक किया .इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्र में मोहर्रम एवं महावीर झंडा पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने में सहयोग करे और हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बने. इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के एसडीपीओ,विभिन्न प्रखंडों व थानों से पहुंचे बीडीओ, सीओ व जनप्रतिनिधियों ने बैठक में बढ़- चढ़ कर भाग लिया. वहीं एसडीएम ने कहा मोहर्रम एवं महावीर झंडा पर्व पर रात्री में किसी प्रकार का जुलूस निकालने पर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा एवं किसी प्रकार का जुलूस निकालने के लिए स्थानीय थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.साथ ही पुलिस के गाइडलाइन के अनुसार दिए गए रूट चार्ट के आधार पर ही जुलूस निकालना होगा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जुलूस में किसी प्रकार के हथियार प्रदर्शनी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. पर्व को स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराया जा सके. जिसके लिए भारी संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी .वही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मोहर्रम एवं महावीरी झंडा जुलूस में असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा व उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही शादी लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों प्रबुद्ध नागरिक एवं आम जनता से अपील किया कि पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के बीच संपन्न कराने में सहयोग करें. ताकि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके. बैठक में एस सीडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ,एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल , बीडीओ बगहा एक प्रदीप कुमार ,सीओ नर्मदा श्रीवास्तव बीडीओ बीड़ूड कुमार राम ,इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पटखौली थानाध्यक्ष हृदयनंद सिंह, रामनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार , इंस्पेक्टर अभय कुमार, ईओ बगहा सरोज कुमार बैठा,ईओ रामनगर मुकेश कुमार, सभापति पुष्पा गुप्ता, उप सभापति रश्मि रंजन, पूर्व सभापति प्रतिनिधि सह अधिवक्ता फिरोज आलम, जनप्रतिनिधि राकेश सिंह , दयाशंकर सिंह, रमाशंकर दुबे, दीपक राही मुन्ना सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel