बगहा. महावीरी झंडा मेला को स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके इसको लेकर शनिवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान एमएलसी भीष्म साहनी, एसडीएम गौरव कुमार, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ नर्मदा श्रीवास्तव, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार की भी उपस्थिति रही. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी भीष्म साहनी ने कहा कि हम बगहा वासी वर्षों से के एक दूसरे के साथ मिलजुल कर सभी त्योहार मनाते आए हैं और आगे भी हमें यह सिलसिला जारी रखना है. उन्होंने सभी से अपील किया कि पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाए और एकता का प्रतीक बने. वही एसडीएम ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करना है. इसके के लिए रूट निर्धारित किया गया है. वही एसडीपीओ ने कहा मेला स्थलों पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती रहेगी. उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील किया. वही नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने शांतिपूर्वक ढंग से गंगा जमुनी तहजीब के साथ महावीरी झंडा त्योहार संपन्न कराने की बात कही. जबकि बीडीओ ने भी शांतिपूर्वक त्योहार मनाने पर बल दिया. बैठक में राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, मनोज सिंह, मोबिन अंसारी, आलमगीर रब्बानी, संजय यादव, सतीश वर्मा, अजय नाथ, मदन यादव, विजय पांडेय, मो. शाहिद आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है