26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : वाल्मीकिनगर त्रिवेणी संगम घाट पर हजारों कांवरियों ने भरा, आज करेंगे जलाभिषेक

वैसे तो पूरे सावन मास में भोले बाबा की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. पर सावन की अंतिम सोमवारी भक्तों के लिए खास होता है.

हरनाटांड़.

वैसे तो पूरे सावन मास में भोले बाबा की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. पर सावन की अंतिम सोमवारी भक्तों के लिए खास होता है. भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए व्याकुल हो उठते हैं. सावन की अंतिम सोमवारी की तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में रविवार को झमाझम बारिश में भी हजारों भक्त अपने निजी वाहन या बसों से त्रिवेणी के तरफ जाते हुए दिखाई दिए. गांव से लेकर शहर तक मंदिरों में हर-हर महादेव व बम बम भोले के नारे गूंज रहा है. इधर सावन के चौथे और अंतिम सोमवारी को लेकर से रविवार को भारी संख्या में महिलाओं, युवतियों व बच्चों के द्वारा वाल्मीकिनगर त्रिवेणी संगम स्थल से हर-हर महादेव, जय भोले शंकर के जयकारे लगाते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की गयी. श्रद्धालु भक्त सोमवार की अहले सुबह जलभरी कलश हाथों में बेलपत्र, फूल, जल, प्रसाद व धतूरा आदि लेकर कतार में लगकर जलाभिषेक करेंगे. इस बाबत लौकरिया थाना के एसआई पवन कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दोन केनाल नहर पथ पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel