23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: हरिनगर स्टेशन पर रेल सामान की चोरी करते रेलकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

हरिनगर रेलवे स्टेशन पर सिग्नलिंग केबल चोरी करते एक व्यक्ति को आरपीएफ ने पकड़ा है.

Bettiah: नरकटियागंज . हरिनगर रेलवे स्टेशन पर सिग्नलिंग केबल चोरी करते एक व्यक्ति को आरपीएफ ने पकड़ा है. आरोपित की निशानदेही पर दो और लोगो को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार लोगो में हरदिया चौक का मनोज कुमार, रजवारा भितहा बेगूसराय का अमित कुमार शर्मा, और गोबरौरा लौरिया का रामू कुमार शामिल है. उनके पास से 13 अदद एआर टर्मिनल के साथ हायलम पट्टी, तीन बंडल 12 कोर सिग्नलिंग केबल करीब 17 मीटर लंबी और 8 मीटर ओएफसी केबल बरामद किया गया है. बरामद सामान की कीमत करीब दस हजार रुपये है. मामले में चोरी की एफआईआर दर्ज कर तीनो को जेल भेज दिया गया है. मनोज कुमार ने बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाकर सब्जी बेचता है.उसे रेलवे का सामान टेम्पो में लदवाने के लिए 500 रुपये देने का लालच देकर हरिनगर बुलाया गया था. उसे यह काम रेलवे सिग्नल विभाग के हेल्पर अमित कुमार शर्मा और रामू कुमार ने दिया था. तीनों शुक्रवार की रात प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित डीजी रूम (जेनेरेटर रूम) पहुंचे. रूम की चाबी अमित कुमार शर्मा के पास थी, उसने रूम खोला. तीनों ने मिलकर सिग्नलिंग का सामान बाहर निकालना शुरू किया. इसी बीच आरपीएफ जवानों को आता देख अमित और रामू मौके से भाग निकले. हालांकि बाद में मनोज की निशानदेही पर दोनों रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मनोज को रेलवे संपत्ति के साथ पकड़ लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel