नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में रविवार को अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए. आगलगी की घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति स्वाहा हो गई. गनीमत रही कि समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से आसपास के अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया.आग लगने से हरपुर गांव निवासी कमल यादव, सुशील यादव और विजय यादव के घरों में दोपहर को अचानक घर में आग लग गई. धुंआ और लपटें देखकर सभी सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले. ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक तीनों घर पूरी तरह जल चुके थे. घरों में रखा जेवरात, नकद रुपये, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल वाहन को रवाना किया गया. आग अब पूरी तरह बुझा दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. सरकारी नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है