बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत गंडक पार ठकराहा थाना के जगीरहा में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठकराहा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के तीनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया. जिनका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज जारी है. चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि घायलों में रोहित राम, अमर राम एवं कन्हैया राम शामिल है. इसमें रोहित राम एवं अमर राम का सिर फट गया है. वहीं कन्हैया राम का हाथ टूट गया है. उपचार के बाद तीनों खतरे से बाहर हैं. लेकिन इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है