मैनाटांड़. सीमा पर तैनात तीन लालटेन एसएससब ने दो बाइक से ले जा रहे काफी मात्रा में तेलहन सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक सोहनलाल सदलबल मंगलवार की सुबह पिलर संख्या 432 के पास गश्त पर थे. तभी दो मोटरसाइकिल पर बोरियों को लादकर दो व्यक्ति नेपाल ले जा रहे थे. एसएसबी के ललकारने पर दोनों बाइक छोड़ भागने लगे. इस दौरान एक बाइक सवार को पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मानपुर थाना के धोखराहा निवासी राजहरण यादव के रूप में की गयी. वहीं जब्त दोनों बाइकों पर से चार बोरियां जप्त की गयी. जिसमें तीन क्विंटल तिलहन सरसों मिला. एस. एसएसबी ने जब्त किये गये तीन क्विंटल तेलहन और तस्कर को बेतिया कस्टम ऑफिस को सुपुर्द कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है