नरकटियागंज. रेलवे के मेगा टिकट चेकिंग अभियान में शानदार प्रदर्शन करने वाले नरकटियागंज के तीन टीटीई अब्दुल हन्नान अंसारी, मोहम्मद दाऊद और अविनाश कुमार को रेलवे द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इन तीनों ने एक ही दिन में 100 से अधिक बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूलकर रिकॉर्ड कायम किया है. उनके इस अनुकरणीय कार्य के लिए समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस उपलब्धि की जानकारी समस्तीपुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई, सम्मानित किये जाने की घोषणा से रेलकर्मियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. मेगा चेकिंग के दौरान हुई बड़ी कार्रवाई पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में 17 जून को एक दिन में चलाए गए मेगा टिकट चेकिंग अभियान में कुल 6579 यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित यात्रा करते पकड़ा गया. इनसे कुल 53.09 लाख का जुर्माना वसूला गया. यह कार्रवाई समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, दरभंगा, रक्सौल, जयनगर, पूर्णिया कोर्ट, सरायगढ़, सुपौल और बनमनखी स्टेशनों पर एक साथ की गई. इस अभियान में कुल 215 टीटीई और वाणिज्य विभाग के अधिकारी शामिल थे. 11 टीटीई होंगे सम्मानित इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्तीपुर मंडल के कुल 11 टीटीई को चयनित कर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें नरकटियागंज के तीन टीटीई शामिल हैं. रेलवे प्रशासन ने उनके कार्य की सराहना करते हुए इसे टिकट चेकिंग अभियान की सफलता का प्रतीक बताया है. बढ़ी टिकट लेने की प्रवृत्ति रेलवे की इस कार्रवाई का असर यह भी देखने को मिला कि नरकटियागंज समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर टिकट खिड़कियों पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी जा रही है. रेल से यात्रा करने वालों में टिकट कटाकर यात्रा करने की प्रवृति बढ़ी है. साथ ही यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और वे टिकट लेकर यात्रा करने को प्राथमिकता दे रहे हैं. अप्रैल-जून में 13.33 करोड़ की हुई वसूली रेलवे के अनुसार अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में समस्तीपुर मंडल में कुल 1.84 लाख मामलों में कार्रवाई कर 13.33 करोड़ की राजस्व वसूली की गई है. यह न केवल विभाग की सक्रियता को दर्शाता है, बल्कि यात्री अनुशासन को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है