नरकटियागंज. विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य तेजी से किया जा रहा है. अब तक 40 हजार से अधिक मतदाताओं का पुनरीक्षण फार्म अपलोड किया जा चुका है. सोमवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया और बीएलओ को हर हाल में तय लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि एक ही दिन में 20 हजार मतदाताओं का पुनरीक्षण किया गया, वहीं मंगलवार को 22 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर 25 जून से 30 सितंबर 2025 तक चलाया जा रहा है.प्रखंड क्षेत्र में कुल 2 लाख 82 हजार मतदाताओं का पुनरीक्षण होना है. इसके लिए बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाना है. इसके साथ मतदाता 2003 की मतदाता सूची की प्रति दस्तावेजी साक्ष्य के रूप में दे सकते हैं. यह सूची भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर भी उपलब्ध है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 2 लाख 82 हजार मतदाताओं का पुनरीक्षण होना है. इसके लिए बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाना है. इसके साथ मतदाता 2003 की मतदाता सूची की प्रति दस्तावेजी साक्ष्य के रूप में दे सकते हैं. यह सूची भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर भी उपलब्ध है.प्रत्येक बीएलओ को 2003 की मतदाता सूची और 2025 की सूची का मिलान बीएलओ ऐप के माध्यम से करना है. इसके लिए पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र को 27 सेक्टर में बांटते हुए प्रत्येक सेक्टर में बीएलओ सुपरवाइजर, कार्यपालक सहायक और एक अन्य कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है