नौतन. मैट्रिक परीक्षा में जिले ही नहीं बल्कि सूबे में मिशाल बनीं अंशु कुमारी को सम्मानित करने का सिलसिला थमने को नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बिहार टॉपर अंशु कुमारी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान अंशु कुमारी के आंखों से खुशी के आंसू छलक पडे. सांसद सुनील कुमार ने अंशु कुमारी के आगे की पढ़ाई में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. कहा कि अंशु कुमारी के पिता भूपेंद्र साह बाहर में मजदूरी करते हुए भी अपनी पुत्री को पढाने का काम किया, जो जितनी तारीफ की जाय वह कम है. अभाव में रहते हुए भी अंशु कुमारी ने अपने हौसले को बुलंद रख बड़ी सफलता हासिल की है. इस परिश्रम और मेहनत से आने वाले युवा पीढ़ी को सबक लेते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. कहा कि इस सफलता के पीछे भारतीय इंटर कालेज गहिरी के सचिव विभूति नारायण राय और कालेज के सभी प्राध्यापकों का है. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुपलाल यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुशवाहा,जदयू के रविरंजन सिंह, पप्पू चौधरी आदि मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है