बेतिया. बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत विद्यालय और संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) स्तर पर चयनित छात्रों की मशाल खेल प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर पांच जुलाई से आठ जुलाई तक आयोजित होगा. सीआरसी स्तर पर चयनित एवम मशाल पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिभागी छात्र- छात्राएं ही प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस संबंध में बिहार राज्य में खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मशाल कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग के सचिव सह निदेशक माध्यमिक शिक्षा दिनेश कुमार ने पत्र जारी कर आयोजन के लिए निर्देश दिए हैं. पत्र में दिए गए निर्देश के अनुसार कार्यक्रम के सफलता के लिए कार्यक्रम स्थल का चयन जिला पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. मशाल कार्यक्रम के लिए पूर्व से निर्गत मार्गदर्शिका में दिए गए निर्देश का अक्षरशः पालन करना आवश्यक होगा. विद्यालय स्तर पर विभिन्न विधाओं में चयनित सभी प्रतिभागी (मशाल पोर्टल पर पंजीकृत) बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा सीआरसी में उपलब्ध कराए गए कीट (जर्सी आदि) पहन कर भाग लेना अनिवार्य होगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा उपलब्ध कराए गए कीट (जर्सी) से हटकर अन्य जर्सी का प्रयोग प्रतिभागियों के लिए वर्जित होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक विधाओं के लिए जानकार शारीरिक शिक्षकों एवं होने वाले खेल के विधाओं के तकनीकी जानकार व्यक्तियों को जिला पदाधिकारी के अनुमोदन से प्रतिनियुक्ति किया जाएगा. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था के संधारण के लिए पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति करेंगे. बताते चलें कि मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत खेल के पांच विधाओं में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल से तक विद्यालय स्तर एवं 22 मई से 24 मई तक सीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है