वाल्मीकिनगर.
वीटीआर में आने वाले पर्यटकों को अमूमन प्रतिदिन हिंसक जानवरों का नजदीक से दीदार जंगल सफारी के क्रम में काफी नजदीक से हो रहा है. जिससे पर्यटकों में उत्साह और रोमांच देखा जा रहा है. टाइगर रिजर्व देश सहित विदेशों में भी अपनी पहचान तेजी से बना रहा है. यहां की प्राकृतिक और नैसर्गिक सहित भौगोलिक सुंदरता, जल, जंगल और पहाड़ सहित धार्मिक स्थल के दीदार को प्रतिदिन देश सहित विदेशों से पर्यटक पर्यटन पर पहुंचते हैं. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से वीटीआर के परिभ्रमण पर पहुंचे पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान जंगल में आराम करता काफी नजदीक से एक व्यस्क तेंदुआ दिखा. काफी करीब से तेंदुआ, भालू, सूअर, हिरण, सांभर, मोर सहित कई वन्यजीवों का दीदार करने का मौका भी उन्हें मिला. जिससे उन लोगों का रोमांच काफी बढ़ गया. सफारी से लौटने के बाद पर्यटकों ने बताया कि हम लोग पहली बार वीटीआर परिभ्रमण पर आए हैं. यहां की सुंदरता और जंगली जानवरों के दीदार की लालसा लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है. रविवार की दोपहर 3:30 वाली सफारी में वन क्षेत्र के अंदर पर्यटकों को काफी नजदीक से तेंदुआ दिखा है. टाइगर रिजर्व में शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं की तादाद में आशातीत वृद्धि हुई है, जो उत्साहवर्धक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है