Bettiah : वाल्मीकिनगर.
टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में निवास करने वाले शाकाहारी मांसाहारी जीव जंतुओं के अलावा पशु पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डब्ल्यूटीआई के द्वारा वाल्मीकि बिहार होटल के सभागार में वन कर्मियों को शिकारी और असामाजिक तत्वों के द्वारा जानवरों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से वन क्षेत्र के अंदर फंदा लगाने और जानवरों के शिकार करने के तौर तरीके उससे बचाव के तरीके के बाबत वन कर्मियों को जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए डब्लू टीआई के पावेल घोष और वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वन प्रशासन द्वारा वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता मानते हुए नियमित अंतराल पर वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. ताकि ऐसी स्थिति में वे बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके. इस अवसर पर वनपाल आशीष कुमार, राकेश कुमार,वनरक्षी शशि रंजन कुमार ओम प्रकाश सिंह मनीष यादव के अलावा अन्य टीटी और पीटी उपस्थित रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है