27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरी रह गयी वन विभाग की चौकसी, वीटीआर से गायब हो रहे पेड़

तमाम चौकसी के बावजूद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में अवैध पातन पर रोक नहीं लग पा रहा है. लकड़ी तस्कर वन कर्मियों को चकमा देकर हरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं.

हरनाटांड़. तमाम चौकसी के बावजूद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में अवैध पातन पर रोक नहीं लग पा रहा है. लकड़ी तस्कर वन कर्मियों को चकमा देकर हरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. वह भी तब जब जंगल को बचाने के लिए विभाग के द्वारा सुरक्षा के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. वन क्षेत्र में वन कर्मियों के साथ-साथ दैनिक भोगी कर्मचारियों की तैनाती भी गयी है. मदनपुर वन क्षेत्र में दो दशक पहले खैरा व शीशम के सैकड़ों पेड़ थे. लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण अब टाइगर रिजर्व में गिनती के शीशम व खैर के पेड़ बचे हैं. उसके बाद जंगल में शीशम के पौधे लगाए गए. ये पौधे बड़े हुए तो सूखा रोग के कारण कई पेड़ सूख गए. इन पेड़ों को भी वन तस्करों ने काट लिया. हालांकि जंगल में गिनती के शीशम के पेड़ बचे हैं. वही अब वन तस्करों की नजर सागवान के पेड़ों पर टिकी हुई है. मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में वन तस्कर दो सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक सागवान पेड़ काट ले गये हैं. सूत्रों ने बताया कि सागवान पेड़ काटे गए जड़ यह दर्शाता है कि इन दिनों पेड़ों की कटाई अधिक हो रही है. पूरी रात भ्रमण करती है वन कर्मियों की टीम जंगल को बचाने के लिए विभाग ने वन कर्मियों की तैनाती की है. सुबह से लेकर रात तक वन कर्मी जंगल में भ्रमण करते हैं. लेकिन भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर लकड़ी तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं. जंगली लकड़ियों की कटाई का सबसे बड़ा प्रमाण वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में सड़ रहे लकड़ियों को देखने पर मिल जाता है. यही स्थिति हरनाटांड़, गोनौली, चिउटाहा वन क्षेत्र की है. सभी वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में सागवान, सखुआ सहित अन्य कीमती लकड़ियों रखा गया है. जिसे लकड़ी चोरों द्वारा काटा गया है. बोले वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर मदनपुर वन प्रक्षेत्र अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि जंगलों से लकड़ी कटाई की सूचना मिल रही है. जिसके बाद वन कर्मियों को अपने-अपने वन क्षेत्र में चौकस रहने व लगातार छापेमारी का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel