बगहा. पुलिस जिला में विधि व्यवस्था के साथ अमन चैन कायम रहे इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में पुलिस ने विगत दिन मंगलवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग कांडों में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी किया है. इस दौरान पुलिस ने 53 वारंटों का निष्पादन किया है. वही पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए गए वाहन जांच अभियान में यातायात समेत विभिन्न थाना की पुलिस ने कुल 689 वाहनों के जांच के उपरांत एक लाख 67 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया है. इस दौरान करीब पांच लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गैर सामाजिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए पुलिस जिले में लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. वहीं शराब तस्कर व शराबियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस निरंतर अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है