नरकटियागंज . नगर के वार्ड संख्या 15 स्थित मेन रोड में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार युवकों में राजन पांडेय एवं विकास कुमार शामिल हैं. पुलिस ने दोनों का ब्रेथ एनलाइजर से जांच भी कराई है. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. हालांकि इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नगर परिषद द्वारा नाली निर्माण कार्य वार्ड संख्या 15 स्थित संतोष टी स्टॉल से लेकर सोनार पट्टी रोड तक कराने वाले संवेदक मोहीत राज से दोनों का विवाद हो रहा है. वीडियो में एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी जा रही है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक शख्स शराब के नशे में धूत है और मोहित राज से उसका विवाद हो रहा है. थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच जाती है. पुलिस से भी दोनों की तीखी बहस होती है. वीडियो में कहा जा रहा है रात में नाली का ढलाई कार्य क्यों हो रहा है. इधर मोहीत की तरफ से उसका भाई कहते हुए दिख रहा है कि सभी काल डिटेल में बा वीडियो भी बनता. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जिसके साथ विवाद हुआ था. उसने कोई आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है