— सहेली पर मिठाई में नशीली दवा खिला अगवा करने का आरोप — जांच को पहुची एफएसएल टीम नरकटियागंज . नगर से सटे एक गांव की नाबालिग छात्रा (14) के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस ने दुष्कर्मी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग छात्रा के साथ घटना के लिए षड़यंत्र रचने वाली उसकी सहेली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि शहर के समीप एक गांव की नाबालिग छात्रा को 24 जुलाई की शाम उसकी सहेली की मदद से नशा खिलाकर पहले अगवा किया गया और फिर नगर के हरदिया चौक समीप दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. दुष्कर्म पीड़ित लड़की हरदिया चौक मोहल्ले के जिसके घर में मिली, वह घर चांदसी पासवान का है. चांदसी पासवान पर ही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बताया सहेली की मदद से बेटी को नशा खिलाकर चांदसी पासवान ने बाइक से अपहरण कर लिया. स्वजन बेटी की तलाश करते रहे. दूसरे दिन वह हरदिया में एक रेल कर्मी के बेटे चांदसी के घर में मिली. उसके बाद स्वजन घटना की सूचना पुलिस को दिए और पीड़ित नाबालिग छात्रा को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है. पिता और उनकी पीड़ित बेटी ने आरोप लगाया है कि हरदिया निवासी रेल कर्मी सुरेश पासवान के बेटे चांदसी पासवान ने घटना को अंजाम दिया है. चांदसी पार्किंग वसूली का काम करता है. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि उसकी पड़ोस की रहने वाली महावीर राम की बेटी सतुर उर्फ निशा 24 जुलाई को मिठाई में नशा खिला दी. उसके बाद उसे कुछ पता नहीं चला. उसे जब होश आया तो वह हरदिया चौक के चांदसी के घर पर मिली. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ नाजायज किया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद चन्द्र शुक्ल ने बताया कि लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है. उसके साथ फिजिकल अथवा सेक्सुअल हैरेसमेंट की वास्तविक जानकारी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मिल सकेगी. उसे बेतिया रेफर कर दिया गया है. शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित नाबालिक छात्रा की बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना में षड्यंत्र करने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. टीम पहुंच चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है