हरनाटांड़. दो व्यक्ति को शराब पीकर बाइक चलाना महंगा पड़ गया. नौरंगिया थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से बाइक चलाने, पुलिस से बदतमीजी एवं उनके साथ हाथापाई करने के मामले में दो शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत जानकारी नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध छापेमारी में निकले नौरंगिया थाना के एएसआई विकाश कुमार के नेतृत्व में गश्त टीम सिरिसिया पहुंची तो एक पल्सर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 बीएच 6280 को तेजी से आते देखकर रोकने का प्रयास किया. किंतु बाइक सवार पुलिस को गाली देते हुए वहां से भाग निकले. पुलिस उनका पीछा करते हुए नौरंगिया पहुंची. जहां देखा की रास्ते किनारे पानी लगा था और दोनों बाइक सवार गिर गए जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया. तब दोनों पुलिस बल से उलझने लगे तथा हाथापाई करने लगे. दोनों को जिनकी पहचान नौरंगिया निवासी धीरज कुमार व भूपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. उन दोनों को नौरंगिया थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. साथ ही बाइक को जब्त कर थाने ले आया गया. गिरफ्तार दोनों शराबी पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में कांड संख्या 65/25 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है