जगदीशपुर.थाना क्षेत्र के हरदिया चौक से जगदीशपुर पुलिस ने पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए आरोपी थाना नौतन के धुमनगर खलवा टोला निवासी लालू राम व भोला राम बताया गया है. थाना अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरदिया चौक पर दो लोग शराब की बिक्री कर रहे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पांच लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस उक्त दोनों के ऊपर कांड अंकित कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है