लौरिया . लौरिया पुलिस ने नगर पंचायत लौरिया के एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया के पास से एक शराब तस्कर बाइक के साथ पकड़ा. बाइक के डिक्की में नौ लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया. आरोपी की पहचान लौरिया नगर पंचायत के लक्ष्मीपुर मोहल्ले के अशोक पासवान के पुत्र अरुण कुमार के रूप में हुई है. वहीं कटैया गांव निवासी अशर्फी साह के पुत्र अमित कुमार को 2.16 लीटर विदेशी शराब एटपीएम फ्रुटी बरामद किया गया है. दोनों पर विधिसंगत कारवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है