नरकटियागंज. दहेज और प्रताड़ना का दंश झेल रही बेटियां फंदे से लटकने का मजबूर हो रही हैं. जिस जतन से मां बाप अपनी बेटियों का हमसफर खोज रहे हैं वहीं उनके जान के दुश्मन बन रहे हैं. नगर के प्रकाश नगर में एक सप्ताह पहले तीन जून को बिजली के करंट से प्रिया की आंखें हमेशा के लिए बंद कर दी गयी. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसके मायके वाले 10 लाख रुपये नहीं दे सके. नगर के ही शांति बाग में खुशी का गला इसलिए घोट दिया गया कि उसके घर वाले दहेज में 50 हजार रूपया नहीं दे सके. प्रिया और खुशी इस दुनिया में अब नहीं है, लेकिन उनकी माएं अब भी सिसक रही हैं. एक सप्ताह के अंदर हुई दो घटनाओं ने दो परिवारों की खुशियां बिखेर कर रख दी है. खुशी की मां अनिता देवी की चीख पुकार से गांव इहल रहा है तो पिता रेखा साह अपनी बेटी की मौत पर सुध बुध खो बैठे हैं. 50 हजार रूपये के लिए कर दी गयी खुशी की हत्या जमुनिया गांव के रहने वाले रेखा साह और अनिता देवी की बेटी खुशी की हत्या 50 हजार रूपये दहेज के लिए कर दी गयी. खुशी के पिता रेखा साह ने बताया कि बीते 30 अप्रैल को बेटी की शादी धूमधाम से की थी. अपनी हैसियत के हिसाब से जो बन पड़ा वो खर्च किया. खुशी के ससुराल वाले दहेज में 50 हजार रूपये की मांग कर रहे थे. खुशी ने जब रूपया देने से मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं मा अनिता देवी ने बताया कि उसकी बेटी को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. खाना में कभी खिचड़ी देते थे पति के साथ सोने नही दिया जाता था तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था. पति, सास-ससुर गिरफ्तार, जेल खुशी की मौत मामले में उसकी मां ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. एफआइआर में खुशी के पति अमित कुमार, ससुर बैधनाथ साह, सास दुर्गावती देवी तथा भैसूर राकेश कुमार को आरोपित किया है. आरोप है कि दहेज के लिए मना करने पर उसके पति अमीत एवं ससुराल के लोग बूरी तरह मारते थे. घटना के दिन भी उसे बूरी तरह से पिटाई की गई और उसके बाद गला घोंट हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले में मृत महिला के पति अमीत कुमार, सास दुर्गावती देवी, ससुर बैधनाथ साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. राकेश कुमार फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. मौत के मामले एक नजर में आठ जनवरी -पुरैनिया गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी गुड्डु पासवान की पत्नी रितु देवी 30 वर्ष की हत्या फंदे से लटका मिला शव दो फरवरी-जयमंगलापुर गांव में नजारूल मिया उर्फ छोटे की पत्नी जुबैदा खातुन की गला दबा कर हत्या ससुराल वालो ने बताया सड़क दुर्घटना में हुई मौत 13 फरवरी-चक्की पकड़ी गांव निवासी नौशाद आलम की पत्नी करीमा खातुन की गला दबा कर हत्या, फंदे से लटकी मिली लाश तीन जून-नगर के प्रकाश नगर वार्ड संख्या 13 निवासी आशीष गुप्ता कर पत्नी प्रिया कुमारी की बिजली करंट सटाकर हत्या
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है