नरकटियांज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में आग लगने से दो घर जल कर राख हो गए है. घर में रखा दो लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया है. वहीं घर में बंधी दो बकरियों की मौत आग में झुलस कर हो गई है. मामले में महेशपुर गांव निवासी अग्नि पीड़ित शुशीला देवी और छठू राम ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है. आवेदन में उसने बताया है कि घर में अचानक आग लग गई. किसी तरह भागकर दोनों घरों के परिवार के लोग अपनी जान बचाएं. देखते ही देखते दोनों के घर आग में जल कर खाक हो गया. दोनों घरों में रखा लगभग दो लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया है. जबकि शुशीला देवी के घर में बंधी दो बकरियां झुलस कर मर गई है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच पड़ताल की जा रही है. अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है