23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : दो साल में नगर की दो सौ सड़कें हुईं ठीक, तेजी से हो रहे विकास कार्य: रीना

सभापति रीना देवी ने अपने दो साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि नगरवासियों का वर्षों पुराना सपना अब साकार हो रहा है.

—सम्राट अशोक भवन और आधुनिक बस स्टैंड का तोहफा भी इसी साल — प्रेस वार्ता में सभापति ने प्रस्तुत किया दो वर्षों का कार्यकाल का लेखा जोखा नरकटियागंज . सभापति रीना देवी ने अपने दो साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए शुक्रवार को कहा कि नगरवासियों का वर्षों पुराना सपना अब साकार हो रहा है. पांडेय टोला स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में सभापति ने बताया कि उन्होंने 27 जून 2023 को पदभार ग्रहण किया था, और तब से निरंतर नगर के विकास के लिए संकल्पित भाव से कार्य किया है. रीना देवी ने बताया कि बीते दो वर्षों में नगर परिषद क्षेत्र के 25 वार्डों में 200 से अधिक सड़क एवं नालियों का निर्माण कराया गया. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए प्रमुख चौक-चौराहों और मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. आदर्श पोखरा चौक स्थित ऐतिहासिक मंदिर और पोखरे का सौंदर्यीकरण कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिन वार्डों में नल-जल योजना का विस्तार नहीं हुआ था, वहां प्याऊ और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गई. नगर में नियमित कचरा उठाव और सफाई व्यवस्था के चलते नरकटियागंज को स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 10 नगरों में स्थान मिला. कचहरी रोड में आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया. इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए टाउन क्लब परिसर में आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया. सभापति ने घोषणा की कि सम्राट अशोक भवन, आधुनिक बस स्टैंड और नया पुस्तकालय भवन अगले एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएंगे. कुछ वार्डों में तकनीकी कारणों से निविदा प्रक्रिया में विलंब हुआ है, लेकिन जल्द ही शिवगंज से लोटस स्क्ल जाने वाली सड़क तथा अन्य विकास कार्य पूरा कराए जाएंगे. सभापति ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नगर के खिलाड़ियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया. रीना देवी ने कहा, “हमारी कोशिश है कि नरकटियागंज नगर परिषद को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाकर एक मॉडल नगर के रूप में स्थापित किया जाए. नगर की जनता का सहयोग और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. स्थायी सब्जी मंडी और महिला शौचालय निर्माण पर विशेष जोर नगर की अस्थायी सब्जी मंडी को स्थायी रूप से स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन से संवाद जारी है. सभापति ने कहा कि वे स्वयं और उपसभापति दोनों महिलाएं हैं, इसलिए बाजार क्षेत्र में महिला शौचालय निर्माण को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है. भूमि प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel